तुम्हारी वापसी होने का अंदाज़ा न हो जाए
कहीं बिखरी हुई मिट्टी तर-ओ-ताज़ा न हो जाए
फ़रिश्तों तुम ने बे आवाज़ अंदेशे नहीं देखे
यही दीवार आगे बढ़ के दरवाज़ा न हो जाए
बड़ी ख़्वाहिश है फिर से ज़िंदगी हमवार करने की
मगर उस से कहीं मिस्मार शीराज़ा न हो जाए
अभी तक तो नतीजा भी पस-ए-दीवार है जानाँ
तिरी इस महवियत से कल का अंदाज़ा न हो जाए
शबाहत पे अदाकारी असर-अंदाज़ होती है
अभी तक तो ये चेहरा है कहीं ग़ाज़ा न हो जाए
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Ahmad Kamal Parwazi
our suggestion based on Ahmad Kamal Parwazi
As you were reading Miscellaneous Shayari