नही है मुन्हसिर इस बात पर यारी हमारी
के तू करता रहे नाहक तरफदारी हमारी
अंधेरे मे हमे रखना तो खामोशी से रखना
कही बेदार ना हो जाये बेदारी हमारी
मगर अच्छा तो ये होता हम एक साथ रहते
भरी रहती तेरे कपड़ो से अल्मारी हमारी
हम आसानी से खुल जाये मगर एक मसला है
तुम्हारी सतह से ऊपर है तहदारी हमारी
कहानीकार ने किरदार ही ऐसा दिया है
अदाकारी नही लगती अदाकारी हमारी
हमे जीते चले जाने पर माइल करने वाली
यहा कोई नही लेकिन सुखनकारी हमारी
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Jawwad Sheikh
our suggestion based on Jawwad Sheikh
As you were reading Khamoshi Shayari