सीने से आधी रात के
फूटी वह सूरज की किरन
बरसे वह तारों के कंवल
वह रक़्स में आया गगन
आए मुबारकबाद को
कितने शहीदाने- वतन
आज़ाद है, आज़ाद है, आज़ाद है अपना वतन
आज़ाद है अपना वतन
अय रोदे-गंगा गीत गा
इठला के चल मौजे-चमन
हां, अय हिमाला झूम जा
रक़्सां हो अय दश्तो-दिमन
हां, अय इलौरा के बुतो
नग़्मासरा हो, नग़्माजन
आज़ाद है, आज़ाद है, आज़ाद है अपना वतन
आज़ाद है अपना वतनअय परचमे-सहरंग तू
अपने वतन की आबरू
तू है हमारा नंगो-नाम
हम तुझको करते हैं सलाम
ज़र्दी से तेरी रूनुमा
बेलौस ख़िदमत की लगन
सब्ज़ी से तेरी जल्वागर
हिम्मत, जवानी, बांकपन
तेरी सफ़ेदी से अयां
इंसानियत, पाकीज़ापन
अय परचमे-सहरंग तू
अपने वतन की आबरू
तू है हमारा नंगो-नाम
हम तुझको करते हैं सलाम
हम तुझको करते हैं सलाम
Read Full