ये हक़ीक़त है, मज़हका नहीं है
वो बहुत दूर है, जुदा नहीं है
तेरे होंटों पे रक़्स करता है
राज़ जो अब तलक खुला नहीं है
जान ए जांँ तेरे हुस्न के आगे
ये जो शीशा है, आइना नहीं है
क्यों शराबोर हो पसीने में
मैं ने बोसा अभी लिया नहीं है
उस का पिंदार भी वहीं का वहीं
मेरे लब पर भी इल्तेजा नहीं है
जो भी होना था हो चुका काज़िम
अब किसी से हमें गिला नहीं है
Read Full