फिर थोड़ी ही देर में ये बिस्तर मक़तल होना है
इससे पहले ही कातिल, तुझको ओझल होना है
जाओ कोई शिकवा नईं, अपनी अपनी मर्ज़ी है
तुझको आंसू होना है, मुझको काजल होना है
हूर कतारों में लगकर फिर कहती थी ये मुझसे
मुझको पागल होना है, मुझको पागल होना है
ख्वाब बुना करती थी बाप बनाने के मुझको जो
ग़ज़ब सितम है उसके बच्चों का अंकल होना है
हम गुल से भी टकराएं तो चोट आएगी 'लाजो
तेरी ख़ातिर तो पत्थर को भी मखमल होना है
Read Full