सितारों जैसा है जलवा तुम्हारा
हमारे दिल पे है कब्ज़ा तुम्हारा
सबा भी पूछती है कौन आया
महकता है बदन ऐसा तुम्हारा
इधर आई ये दिलकश तितलियाँ भी
चमन के जैसा है चहरा तुम्हारा
ख़ुशी देखो बहुत है जुगनूओं में
बना है ज़ुल्फ़ों का साया तुम्हारा
सँवर जाए हमारी ज़िन्दगी भी
अगर हम से हो यह रिश्ता तुम्हारा
Read Full