क्या ज़माना आ गया है 'ऐब भी फ़न हो गए
हम जिन्हें पत्थर समझते थे वो दर्पन हो गए
घर के कोने में पड़े रहते हैं ख़ामोशी के साथ
आज-कल माँ-बाप भी मिट्टी के बर्तन हो गए
यूँ तरक़्क़ी की तरफ़ हम ने बढ़ाए हैं क़दम
तंग-दामन थे ही अब तो चाक-दामन हो गए
ऐ हुकूमत इस तरफ़ क्या तू ने सोचा है कभी
जो तिरे मद्दाह थे क्यों तेरे दुश्मन हो गए
रात दिन तेरे लिए जलना हमारा काम है
ऐ सियासत हम तिरे चूल्हे का ईंधन हो गए
आदमी इन को पहनता है लिबासों की तरह
झूट 'अय्यारी फ़रेब-ओ-मक्र फैशन हो गए
मीडिया वालों ने ऐसा खेल खेला धर्म का
जिन में कल तक दोस्ती थी आज दुश्मन हो गए
our suggestion based on Rahib Maitrey
As you were reading undefined Shayari