यहाँ बिसयार मेरे यार बैठे हैं
सही बोला यहाँ दिलदार बैठे हैं
पता था प्यार में सब कुछ बिखर जाती
मगर अब भूत दिल पर चार बैठे हैं
तुझे पूरी तरह से जानते थे हम
मगर फिर भी ख़ुदी को मार बैठे हैं
लगा तो था नहीं हमको यही आख़िर
उसी के याद में बेकार बैठे हैं
पता ये बात हमको अब नहीं आख़िर
यहाँ क्यूँ याद में बेज़ार बैठे हैं
गया है छोड़ कर शब में हमें अब वो
ख़ुदी के राह में दीवार बैठे हैं
नहीं मतलब नहीं मतलब हमें उससे
यहाँ हम अब बने सरकार बैठे हैं
जहाँ में रंग है बिसयार सारी अब
अकेले हम यहाँ लाचार बैठे हैं
हमें सिगरेट आता है जलाना अब
गया है लग पता कर प्यार बैठे हैं
पता 'रौनक' तुझे था क्या नहीं कुछ भी
यहाँ पे साथ में ग़द्दार बैठे हैं
Read Full