तिश्नगी को राह-ए-दरिया जिस क़दर मालूम है - Tarun Shrotriya

तिश्नगी को राह-ए-दरिया जिस क़दर मालूम है
उस क़दर हमको तुम्हारी रहगुज़र मालूम है

सबकी चालें तयशुदा है ज़िन्दगी के खेल में
हम पियादों को भटकना दर-ब-दर मालूम है

गफ़लतों में जी रहे हैं जिनको है मालूम कुछ
और ज़हानत जानती है बस सिफ़र मालूम है

ताजपोशी हो भी सकती है सिपाही की कभी
ये सियासत है इसे ताक़त के सर मालूम है

वक़्त आने पर लहू भी माँगती है सरज़मीं
अम्न के बाशिन्द हैं लेकिन ग़दर मालूम है

उम्र भर की दश्त में ये ढूँढती है मौत को
मौत को इस ज़िंदगी के सारे घर मालूम है

- Tarun Shrotriya
0 Likes

Similar Writers

our suggestion based on Tarun Shrotriya

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari