"ख़ुशनसीब लड़कियाँ"
कभी कभी कुछ लड़कियाँ
इतनी बदनसीब होती हैं कि
ख़ुशनसीब घर में पैदा हो जाती हैं
घर की इज़्ज़त का दारोमदार
उनके कंधों पर डाल दिया जाता है
उनके उड़ने पे पाबंदी लगा दी जाती है
उनको सोने का जाल दिया जाता है
बाँध दी जाती है उनके पाँव में
24 कैरेट की बेड़ियाँ
और पढ़ाई का “शौक़” पूरा करने के लिए
उनको फिर कुछ साल दिया जाता है
बिठा दिया जाता है उनको विवाह के मंडप में
उनके घाव छुपाने को लाल जोड़ा डाल दिया जाता है
लेकिन
कभी कभी कुछ लड़कियाँ
इतनी ख़ुशनसीब होती हैं कि
ख़ुशनसीब घर में उनकी शादी हो जाती है
घर भर का सारा प्यार
उनके ऊपर उड़ेल दिया जाता है
उनके बंधन खोल दिए जाते हैं
उनकी बेड़ियों को तोड़ दिया जाता है
दबा दिया जाता है उनको ससुराल में
सम्मान और प्यार के तले
फिर उनको उनके शौक़ पूरे करने के लिए
पिंजरों से निकाल के छोड़ दिया जाता है
होती हैं कुछ
ख़ुशनसीब लड़कियाँ
जो सही मायनों में
शादी के बाद ही
आज़ाद हो पाती हैं
Read Full