Habeeb Aarvi

Habeeb Aarvi

@habeeb-aarvi

Habeeb Aarvi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Habeeb Aarvi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

3

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
याद जो आए ख़ुद शरमाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
जेठ में बैठे सावन गाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने

हँसते हँसते रूठ भी जाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
सोना चाँदी दोनों कटाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने

दूर जुनूँ में यास का आलम हश्र से पहले हश्र का मंज़र
तपता मौसम सर्द हवाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने

दिन का चक्कर रात के फेरे पाँव दबा कर राह का चलना
चोर की सूरत ख़ुद घबराएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने

गीत सुरीला तान अनोखी नश्शे का आलम कैफ़ सरापा
जैसे कनहय्या बंसी बजाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने

किस का डर और किस का खटका एक ही साहिल एक ही रस्ता
सपनों की नाव खेते जाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने

आह 'हबीब' इस दौर की बातें ख़्वाब की लज़्ज़त यास का आलम
करती थीं इशारे जब लैलाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
Read Full
Habeeb Aarvi