Aakash Giri

Top 10 of Aakash Giri

    तलाश रात गए रोकनी पड़ीं उनको
    के लाश फेंक दी हमने वहीं कहीं अपनी

    Aakash Giri
    7 Likes

    बस मुझे रब्त इसी बात से रखना होगा
    तुम कहो चुप मुझे ख़ामोश ही होना होगा

    हम सितम देख नहीं पाते सहेंगे कैसे
    जब हमें साथ किसी और के रहना होगा

    नाव में दूर सफ़र लोग नहीं करते अब
    जानते हैं की अगर डूबे तो मरना होगा

    Aakash Giri
    2 Likes

    उम्र भर मेरी उदासी के लिए काफ़ी है
    जो सबब मेरी ख़मोशी के लिए काफ़ी है

    जान दे देंगे अगर आप कहेंगे हमसे
    जान देना ही मुआफ़ी के लिए काफ़ी है

    Aakash Giri
    9 Likes

    देखे जो भी तुम्हें वो कहेगा कि आपकी
    नथुनी में बात है जो वो कंगन में है नहीं

    Aakash Giri
    2 Likes

    हो गया हूँ मैं भी शामिल उदास लोगों में
    लगने लग गया है अब दिल उदास लोगों में

    ये जमात तो है बस अक़्ल-मंद लोगों की
    होते ही नहीं है जाहिल उदास लोगों में

    बात ही नहीं करते सब ख़मोश रहते हैं
    दिन गुज़ारना है मुश्किल उदास लोगों में

    इंतिज़ार में बैठे लोग सब तुम्हारे है
    फूल की तरह जा कर खिल उदास लोगों में

    कैसे कह दिया है सिगरेट को बुरा तुमने
    इस नशे के है सब काइल उदास लोगों में

    भर गई है पूरी दुनिया उदास लोगों से
    एक मैं ही हूँ बस खुश दिल उदास लोगों में

    क़त्ल खुद का करते हैं वो भी अपने हाथों से
    सब भरे पड़े है क़ातिल उदास लोगों में

    Aakash Giri
    7 Likes

    तुम बचाकर भी मुझे छोड़ोगे तन्हा इसलिए
    मै हूँ जिस भी हाल में मुझको उसी में छोड़ दो

    Aakash Giri
    4 Likes

    तेरे बस में जो भी कुछ है वो सभी बर्बाद कर
    मैंने जैसे की है वैसे ज़िंदगी बर्बाद कर

    इस घड़ी दो काम कर सकता है तू हर हाल में
    चूमना है चूम ले! या तीरगी बर्बाद कर

    Aakash Giri
    3 Likes

    तिरे बाद इस फ़न का क्या ही करेंगे
    सुख़न छोड़ देंगे यही तय किया है

    Aakash Giri
    3 Likes

    मैं ग़ज़ल कहता हूँ जिसके काफ़िया हैं राम जी
    शायरी में इक नया सा ज़ाविया हैं राम जी

    लड़ रही अंदर ही अंदर युध्द जग के रीत से
    जो कभी हारी नहीं थी वो सिया हैं राम जी

    Aakash Giri
    5 Likes

    जब आँख भर के आप को देखा लगा कि बस
    कह दूँ मैं आपसे तभी अच्छा लगा कि बस

    कहता रहा था वो भी मिरा साथ देगा पर
    जो इक ज़रा सा पैर में कांटा लगा कि बस

    अंदाज़ हम लगा ही नहीं सकते थे कभी
    इतना हसीन आपका चेहरा लगा कि बस

    मुझको यक़ीन इश्क़ कि हर बात पर ही था
    फिर इस यक़ीन से मुझे धक्का लगा कि बस

    तुमने मज़ाक मे जो कहा छोड़ दो मुझे
    मुझको मज़ाक भी तेरा ऐसा लगा कि बस

    मैं हारता नहीं किसी कीमत पे दिल के फिर
    माथे से उसके जा मेरा माथा लगा कि बस

    आकाश आज आपकी बाहों में मर गया
    इक टूटता हुआ सा वो तारा लगा कि बस

    Aakash Giri
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers