February

Rose Day
2023-02-07
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
- 33 Sher

Propose Day
2023-02-08
अगर है इश्क़ सच्चा तो निगाहों से बयाँ होगा
ज़बाँ से बोलना भी क्या कोई इज़हार होता है
- 26 Sher

Promise Day
2023-02-11
एक वादा कर रहा हूँ आपसे
हर किया वादा निभाऊँगा सनम
- 33 Sher
- 1 Ghazal

Hug Day
2023-02-12
आओ गले मिल कर ये देखें
अब हम में कितनी दूरी है
- 21 Sher

Kiss Day
2023-02-13
मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इस के बा'द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है
- 27 Sher
- 1 Ghazal

Valentine Day
2023-02-14
मैं क़िस्सा मुख़्तसर कर के, ज़रा नीची नज़र कर के
ये कहता हूँ अभी तुम से, मोहब्बत हो गई तुम से
- 129 Sher
- 19 Ghazal