Festivals

September

Hindi Diwas

2024-09-14

बेगानी इस दुनिया का, ताना-बाना सुन
उक्ता के उनसे हिन्दी का इक गाना सुन

  • 12 Sher
Read all

Teachers' Day

2024-09-05

माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे नेमत

  • 16 Sher
Read all

Ganesh Chaturthi

2024-09-07

Read all

October

Dussehra

2024-10-12

गुज़िश्ता साल शायद ठीक से मारा नहीं था
ये रावण इस बरस फिर सामने तनकर खड़ा है

  • 18 Sher
Read all

November

Diwali

2024-11-01

आज की रात दिवाली है दिए रौशन हैं
आज की रात ये लगता है मैं सो सकता हूँ

  • 54 Sher
  • 3 Nazm
  • 2 Ghazal
Read all

Bhai Dooj

2024-11-03

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे

  • 10 Sher
Read all

December

Christmas Day

2024-12-25

निगाह-ए-गर्म क्रिसमस में भी रही हम पर
हमारे हक़ में दिसम्बर भी माह-ए-जून हुआ

  • 12 Sher
  • 7 Nazm
Read all

January

New Year

2024-01-01

सफ़र में आख़िरी पत्थर के बाद आएगा
मज़ा तो यार दिसंबर के बाद आएगा

  • 44 Sher
  • 3 Nazm
  • 1 Ghazal
Read all

Republic Day

2024-01-26

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा

  • 18 Sher
  • 20 Nazm
  • 1 Ghazal
Read all

February

Rose Day

2024-02-07

सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा

  • 36 Sher
Read all

Propose Day

2024-02-08

अगर है इश्क़ सच्चा तो निगाहों से बयाँ होगा
ज़बाँ से बोलना भी क्या कोई इज़हार होता है

  • 26 Sher
Read all

Chocolate Day

2024-02-09

वहशत के कारखाने से ताज़ा ग़ज़ल निकाल
ऐ सब्र के दरख़्त मेरा मीठा फल निकाल

  • 16 Sher
Read all

Teddy Day

2024-02-10

अपने हालात पर मैं हँसती हूँ
कोई तोहफ़ा नहीं मिला मुझ को

  • 17 Sher
Read all

Promise Day

2024-02-11

एक वादा कर रहा हूँ आप से
हर किया वादा निभाऊँगा सनम

  • 32 Sher
  • 1 Ghazal
Read all

Hug Day

2024-02-12

आओ गले मिल कर ये देखें
अब हम में कितनी दूरी है

  • 22 Sher
Read all

Kiss Day

2024-02-13

मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इसके बा'द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है

  • 27 Sher
  • 1 Ghazal
Read all

Valentine Day

2024-02-14

मैं क़िस्सा मुख़्तसर कर के, ज़रा नीची नज़र कर के
ये कहता हूँ अभी तुम से, मोहब्बत हो गई तुम से

  • 128 Sher
  • 18 Ghazal
Read all

March

Holi

2024-03-25

हमने अब तक गाल बचा के रक्खे हैं
क्या तुमने भी गुलाल बचा के रक्खे हैं

  • 49 Sher
Read all

April

Eid Al-Fitr

2024-04-10

वैसे एक शिकवा था तुमसे
अच्छा छोडो ईद मुबारक

  • 33 Sher
  • 2 Ghazal
Read all

Ram Navami

2024-04-17

एक सीता की रिफ़ाक़त है तो सब कुछ पास है
ज़िंदगी कहते हैं जिस को राम का बन-बास है

  • 9 Sher
  • 1 Nazm
  • 1 Ghazal
Read all

May

Mother's Day

2024-05-12

खिलौनों की तरफ़ बच्चे को माँ जाने नहीं देती
मगर आगे खिलौनों की दुकाँ जाने नहीं देती

  • 51 Sher
  • 2 Ghazal
Read all

International Tea Day

2024-05-21

चाय पीते हैं कहीं बैठ के दोनों भाई
जा चुकी है ना तो बस छोड़ चल आ जाने दे

  • 17 Sher
  • 1 Ghazal
Read all

June

Father's Day

2024-06-16

अपने बच्चों से बहुत डरता हूँ मैं
बिल्कुल अपने बाप के जैसा हूँ मैं

  • 33 Sher
  • 1 Ghazal
Read all

Eid al-Adha

2024-06-16

न वैसा चाँद फिर निकला न वैसी ईद फिर आई
किसी ने जब मेरी ईदी मेरे होटों पे रख दी थी

  • 28 Sher
Read all

July

National Doctors' Day

2024-07-01

आँधियों से लड़ रहे हैं जंग कुछ काग़ज़ के लोग
हम पे लाज़िम है कि इन लोगों को फ़ौलादी कहें

  • 15 Sher
Read all

Parents' Day

2024-07-28

घर की इस बार मुकम्मल मैं तलाशी लूँगा
ग़म छुपा कर मिरे माँ बाप कहाँ रखते थे

  • 15 Sher
Read all

August

Friendship Day

2024-08-04

शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ
कीजे मुझे क़ुबूल मिरी हर कमी के साथ

  • 81 Sher
Read all

Independence Day

2024-08-15

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा

  • 31 Sher
  • 1 Nazm
  • 2 Ghazal
Read all

Raksha Bandhan

2024-08-19

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

  • 23 Sher
  • 1 Nazm
  • 1 Ghazal
Read all

Krishna Janmashtami

2024-08-26

हाल न पूछो मोहन का
सब कुछ राधे राधे है

  • 25 Sher
  • 4 Nazm
  • 2 Ghazal
Read all

National Sports Day

2024-08-29

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं

  • 26 Sher
Read all