Aryan Goswami

Top 10 of Aryan Goswami

    सदियों पहले छोड़ चुका हूँ दामन फिर भी जाने क्यूँ
    मेरे चादर से अब तक उस शख़्स की ख़ुशबू आती है

    Aryan Goswami
    6 Likes

    मैं वो शख़्स हूँ जो खुद से ख़फ़ा हूँ लेकिन
    है इतनी इल्तेजा तुम कभी नाराज़ मत होना

    Aryan Goswami
    15 Likes

    वो मुझे कितना याद करती है
    ये मेरी हिचकियाँ बताती है

    Aryan Goswami
    4 Likes

    नज़र में अब नही वो चाँद
    जिसे पानी में देखा था

    Aryan Goswami
    6 Likes

    सच को सच ही कहा जाए तो अच्छा होगा
    दर्द कुछ कम ही सहा जाए तो अच्छा होगा

    ये हर रोज़ जो किस्तों में मर रहे है हम
    इसका रस्ता जो किया जाए तो अच्छा होगा

    Aryan Goswami
    6 Likes

    ग़ैरत मुझे ख़ुद पे की मैं मज़े में हूँ
    रंज उसे इसका की मैं खुश ही नहीं

    Aryan Goswami
    4 Likes

    पानी से पत्थर को कटते देखा है
    हमने उसको रोज़ संवरते देखा है

    Aryan Goswami
    4 Likes

    ये शायरी ये शायर इस गजल को प्रणाम
    अदब सीखने वाली हर कलम को प्रणाम

    Aryan Goswami
    3 Likes

    ये जमीं आसमाँ से जहाँ पे मिलती है
    हम लोग भी मिलेंगे अब वहीं जाकर

    Aryan Goswami
    6 Likes

    गुनाह कर के गुनहगार की मैं शफ में तो खड़ा हूँ
    अब इससे ज़्यादा आँख का पानी क्या दिखाऊँ

    Aryan Goswami
    6 Likes

Top 10 of Similar Writers