Heartlesssid321

Heartlesssid321

@Heartlesssid321

Heartlesssid shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Heartlesssid's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

14

Likes

17

Shayari
Audios
  • Sher

दूरी नमी लायी ख़ुशी तो खो गयी
जब थक गयी आँखें मिरी तो सो गई

Heartlesssid321

खत्म हो वास्ता खत्म हो रात भी
खत्म हो राब्ता खत्म हो बात भी

Heartlesssid321

ख़्वाब में ही सही पर नई बात हो
चाय पर ही सही पर मुलाक़ात हो

Heartlesssid321

तेरी लगी आदत मुझे
सो भी नहीं सकता अभी

बैठे हुए अब राह में
खो भी नहीं सकता कभी

Heartlesssid321

उसने कहा वो इश्क़ के मकतब नहीं जाता कभी
तो अश्क की पहचान कैसे हो गयी उसको मिरे

Heartlesssid321

दूसरी ही ज़िंदगी में सीख लेंगे मुस्कुराना
उम्र भर की चाहतें तो ख़त्म कर दी इस जनम में

Heartlesssid321

होने लगा अब राख सा
मिट भी नही सकता अभी

टूटा हुआ है दिल मिरा
चुभ भी नही सकता अभी

Heartlesssid321

नए से बहाने बनाने लगे हो
अभी से मुझे तुम सताने लगे हो

अभी कुछ हुआ भी नहीं है ज़रा सा
अभी से निशानी मिटाने लगे हो

Heartlesssid321

मेरी दवा बन साथ था मेरी रज़ा बन खास था
वो जो मेरा था अब तलक वो जो मेरा अब काश था

Heartlesssid321

जनाजा उठाओ सताओ नही तुम
कहानी उसे अब सुनाओ नही तुम

दिवाना उसी का रहूँगा हमेशा
दिवाना उसी का बुलाओ नही तुम

Heartlesssid321

लूट कर ले गया चैन दिल का सभी
चीख दिल में दबी रह गयी थी तभी

Heartlesssid321

तीर दिल में लगा ख़ाक दिल हो गया
खाक दिल को जला आए हम फिर तभी

Heartlesssid321

टूट कर चाहते थे उसे हम कभी
टूट कर रह गये राह में हम तभी

Heartlesssid321

देर तक देखकर देर हो ही गयी
देर तक देखना था उसे हाँ अभी

Heartlesssid321