इश्क़ मुझसे है नहीं गर मत करो तुम बात भी
हक़ मुझे जब ना मिला, नईं चाहिए ख़ैरात भी
उसको सोचूं तो ख़ुदा की याद आती है मुझे
वो जो मुझसे दूर भी है और मेरे साथ भी
एक मंज़र जो नहीं होता है ओझल आँखों से
और फिर थमती नहीं इन आंखों से बरसात भी
जो उदासी में है लगता आ के सीने से मेरे
ख़ुश हो जाए तो छुड़ाने लगता है वो हाथ भी
चाहता हूँ मैं कभी ना खत्म हों ये बारिशें
बस में लेकिन हैं नहीं ये वस्ल के लम्हात भी
एक तो काटे नहीं कटते हैं हमसे ऐसे दिन
फिर सितमगर बन के आ जाती है काली रात भी
Read Full