FARHAN ASHRAF

FARHAN ASHRAF

@farhanas904272

FARHAN ASHRAF shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in FARHAN ASHRAF's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

4

Content

15

Likes

49

Shayari
Audios
  • Sher

अभी शामिल नहीं है वो कहानी में
अभी मुश्किल लगेगा रास्ता हमको

FARHAN ASHRAF

कैसा बचपन था, कैसी थी दादीजी भी
बातें बचपन की सब कुछ बताती है वो

FARHAN ASHRAF

आदतन मैं तो ख़ामोश हो जाता हूंँ
अपनी जब भी कहानी सुनाती है वो

FARHAN ASHRAF

दीप मंदिर में जैसे जलाती है वो
बात करते हुए मुस्कुराती है वो

FARHAN ASHRAF

जा रहे हो दूर मुझसे
अब बहाना क्या करोगे

हम बिछड़ के ख़ुश रहेंगे
तुम बिछड़ कर ख़ुश रहोगे

FARHAN ASHRAF

मुझे उससे कहाँ कोई गिला है
ख़ता दिल की है उससे जा मिला है

FARHAN ASHRAF
10 Likes

मैं नशे में हूँ तो मुझको तू रहने दे वैसे
होश में, मैं तेरा दीवाना हो ही जाऊंगा

FARHAN ASHRAF

देखा जो उसको तब लगा
मानो कि मेरा दिल गया

जब उसने पूछा इश्क़ है
मेरा तो चेहरा खिल गया

FARHAN ASHRAF

वो नादाँ भी हैं बे-दाग़ भी हैं वो
लीडर होना कोई सीख रहा है

FARHAN ASHRAF

मैं रहता अब उसके ध्यान में कैसे
उसके तो हैं लाखों चाहने वाले

FARHAN ASHRAF

सुन शहज़ादी तुझको तो मालूम होगा ये
कोई तुम को तुम से ज़्यादा प्यार करता है

FARHAN ASHRAF

याद रखना आपको जैसे
मुस्कुराना और मर जाना

FARHAN ASHRAF

मैं हुनर-मंद की फौज से आ गया बाहर
मैं अकल-मंद होता मगर आ गया बाहर

FARHAN ASHRAF

मेरे दोस्त कम है
जो भी हैं अहम हैं

ग़म हो या ख़ुशी हो
सब में हम बहम है

FARHAN ASHRAF

तुमको लगता है हो नहीं सकता
हो भी सकता है जो नहीं लगता

FARHAN ASHRAF