Harsh Kumar

Top 10 of Harsh Kumar

    अब ये सितम भी ख़ुद पे है
    हम और जीना चाहते हैं
    Harsh Kumar
    0 Likes
    यारों उसकी ख़ुशी के लिए
    मर जाना ही बेहतर था
    Harsh Kumar
    0 Likes
    वो हैं महफ़ूज़ जो हैं क़ैद में यारों
    अगर हमसे हुए आज़ाद रोयेंगे
    Harsh Kumar
    0 Likes
    हमसे मिलिए नशे की हालत में
    बिन पिए होश ही नहीं रहता
    Harsh Kumar
    0 Likes
    भलाई है कि जोकर ही रहे हम
    यहाँ हर ताश इक्का हो गया है
    Harsh Kumar
    0 Likes
    निकल आई हो तुम उस चाँद जैसे
    न जाने कितनों की अब रात होगी
    Harsh Kumar
    0 Likes
    सफ़र में इस तरह से ज़िंदगी को ख़त्म करना है
    खुदी का कत्ल कर के ख़ुद को ही क़ातिल बनाना है
    Harsh Kumar
    1 Like
    मुकम्मल हो गई ग़ज़लें हमारी
    वो जब से पढ़ रहे लिक्खा हमारा
    Harsh Kumar
    0 Likes
    तुम्हारे जैसे लोगों के लिए बस
    अकेले काफ़ी है शर्मा हमारा
    Harsh Kumar
    1 Like
    जो बताती थी कि शादी तुमसे होगी
    उसकी शादी में मिरी दावत नहीं है
    Harsh Kumar
    1 Like

Top 10 of Similar Writers