Ritesh Rajwada

Top 10 of Ritesh Rajwada

    अच्छे शेर सुनाने वाले लड़के सुन
    अच्छे शायर तन्हा ही रह जाते हैं
    Ritesh Rajwada
    62 Likes
    जब भी माँगूँ तेरी ख़ुशी माँगूँ
    और दुआएँ ख़ुदा तलक जाएँ

    ख़्वाब आएँ तो नींद यूँ महके
    आँख से ख़ुशबुएँ छलक जाएँ
    Read Full
    Ritesh Rajwada
    29 Likes
    तू मोहब्बत नहीं समझती है
    हम भी अपनी अना में जलते हैं

    इस दफा बंदिशें ज़ियादा हैं
    छोड़ अगले जनम में मिलते हैं
    Read Full
    Ritesh Rajwada
    54 Likes
    जीत हूँ जश्न-ए-मुक़द्दर हूँ मैं
    ठीक से देख सिकंदर हूँ मैं
    Ritesh Rajwada
    37 Likes
    कहा था क्या और क्या बने हो
    अजब सा इक मसअला बने हो

    हमारी मर्ज़ी कहाँ थी शामिल
    तुम अपने मन से ख़ुदा बने हो
    Read Full
    Ritesh Rajwada
    34 Likes
    अपनी दुनिया में खोए जाता हूँ
    कोई पूछे तो मुस्कुराता हूँ

    एक लड़की है जिसकी ख़ातिर मैं
    ख्वाब में तितलियाँ उड़ाता हूँ

    उसका चेहरा बनाए से न बने
    इसलिए खुशबुएँ बनाता हूँ

    कल मोहब्बत में फूल आएँगे
    अपने आँसू मैं बोए जाता हूँ
    Read Full
    Ritesh Rajwada
    6 Likes
    जिन रस्तों से तुम गुज़रे हो
    उन रस्तों को ईद मुबारक़
    Ritesh Rajwada
    34 Likes
    न वैसा चाँद फिर निकला न वैसी ईद फिर आई
    किसी ने जब मेरी ईदी मेरे होटों पे रख दी थी
    Ritesh Rajwada
    46 Likes
    जिसकी ख़ातिर कितनी रातें सुलगाई
    जिसके दुख में दिल जाने क्यों रोता है

    इक दिन हमसे पूछ रही थी वो लड़की
    प्यार में कोई पागल कैसे होता है
    Read Full
    Ritesh Rajwada
    40 Likes
    सब कुछ पा कर थोड़ा सा कुछ कम भी रहता है
    इन ख़ुशियों में एक तुम्हारा ग़म भी रहता है
    Ritesh Rajwada
    39 Likes

Top 10 of Similar Writers