Sayeed Khan

Top 10 of Sayeed Khan

    अच्छे लगते हो बहुत, हँसते हुए तुम
    उसने जब से ये कहा, हम हँस रहे हैं
    Sayeed Khan
    1 Like
    एक तेरी कमी है बस मुझको
    वरना तो मेरे पास सब होता
    Sayeed Khan
    3 Likes
    जैसे उदास करने मुझे आई ईद हो
    तेरे बगैर कैसी मिरी, माई ईद हो
    Sayeed Khan
    2 Likes
    हो नगर की गली या हो फिर कोई जेल
    रंग दीवार का बस लहू कीजिए
    Sayeed Khan
    1 Like
    सोच कर ये सब्र मैंने कर लिया गम से मिला क्या
    रंज, मातम के अलावा और अपने बस में था क्या
    Sayeed Khan
    3 Likes
    मिन्नतें मैं करूँ क्या तेरी जब तु ने
    कर लिया है इरादा बिछड़ने का अब
    Sayeed Khan
    11 Likes
    दुआ करने वाला कोई भी नहीं है
    ख़ुदा ने दिया मुझको दौलत बहुत है
    Sayeed Khan
    1 Like
    अभी तुम ख़ूब उसको गालियाँ दोगी
    अभी तो ये तुम्हारा पहला धोखा है
    Sayeed Khan
    2 Likes
    शुक्र है अल्लाह का जो आ गया सब्र
    वरना इक दिन तर्क हम इस्लाम करते
    Sayeed Khan
    1 Like
    मेरा गुस्सा शांत अब तक ना हुआ
    और उसको फ़िक्र है सामान की
    Sayeed Khan
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers