ला पिला दे साक़िया पैमाना पैमाने के बा'द
बात मतलब की करूँगा होश आ जाने के बा'द
जो जलाता है किसी को ख़ुद भी जलता है ज़रूर
शम्अ' भी जलती रही परवाना जल जाने के बा'द
दिल मिरा लेने की ख़ातिर मिन्नतें क्या क्या न कीं
कैसे नज़रें फेर लीं मतलब निकल जाने के बा'द
उठ चलो बस ए ज़फ़र इस महफ़िल-ए-अग़्यार से
वर्ना पीनी ही पड़ेगी दौर चल जाने के बा'द
Read Full