हसरत-ए-इश्क़ बे-समर ही रही
मेरी हर बात बे-असर ही रही
Javed Aslam
79 days ago
मेरी हर बात बे-असर ही रही
के अब आवाज भी उठ नहीं रही।
19_040 Akash Dhimmar
77 days ago
मेरी हर बात बे-असर ही रही
इश्क़ समझा नहीं सका उसे मैं
Sanjay Vyas
77 days ago
वादे उसने मुझसे बहुत किए पर हर वादे
पे मेरी हर बात बे असर ही रही ,
तमन्ना जो चांद तारे को जमी पर लाने की
लेकिन हकीकत में ये भी बात उसके लिए बे असर ही रही
मैं मानता रहा जिनको अपना सबकुछ लेकिन रफ्ता रफ्ता वो मुझसे दूर जाती रही
जैसी होती हैं दवाएं बे असर किसी दिल के मरीज पर
वैसे ही उसकी बाते मेरे दिल पर बे असर ही रही
गले लगे उसने मुझसे ऐसा कुछ कहा जो फिर कहनी
की तरह सुना मैं
लेकिन वो थी की मुझ पर वार करती रही
Pankaj Kumar
77 days ago
मेरी हर बात बे असर ही रही
और वो थी ख्वाबों की रानी जो मेरे दिल खेलती रही
@Pankaj
Pankaj Kumar
77 days ago
मेरी हर बात बे-असर ही रही
सबने हर बात पे सवाल किये
nakul kumar
77 days ago
मेरी हर बात बे-असर ही रही,
मेरे दिल की गहराइयों में एक दर्द छुपा रही,
मेरी आँखों में आँसू थे, पर वो भी सूखा रही,
मेरी हर बात बे-असर ही रही,
मेरी खामोशी भी अब बोलने लगी,
मेरे दिल की आवाज़ को कोई सुनने लगी,
मेरी हर बात बे-असर ही रही,
पर अब मैंने खामोशी को अपना हथियार बना लिया,
मेरी खामोशी ही अब मेरी ताकत बनी है,
मेरी हर बात बे-असर ही रही,
पर अब मैं अपनी खामोशी से ही सब कुछ कहूँगा,
मेरी खामोशी ही अब मेरी जुबान होगी।
Gaurav singh
78 days ago
वादे उस बुत से लाख करती रही,
मेरी हर बात बे-असर ही रही।
Samar
78 days ago
सारे चिकने घड़े थे क्लास में कल,
मेरी हर बात बे-असर ही रही।
Samar
Samar
78 days ago
झूट इक बार फिर से जीत गया,
मेरी हर बात बे-असर ही रही !
Samar
Samar
78 days ago
Meri har bat beasar hi rahi,unki har bat ko mante rahe hum,mohabbat ka silsila kuch yu chalta raha ki wo hume satate gye aur unhone maph karte gaye.
Priyanka Mishra
78 days ago
मेरी हर बात बे-असर ही रही
मेरे हाल से हमेशा वो बे- खबर ही रही
उनके लिए जमाने से लड़ते है हम
और उन्हें हमारी कोई कदर ही नहीं!
Richa h dobhal
78 days ago
मेरी हर बात बे-असर ही रही
मैं रहा शब वो तो सहर ही रही
उससे ये अब खबर हो तो किसे हो
मौत से भी वो बे-ख़बर ही रही
Dili Rahul
rahul goswami
78 days ago
मैं थक गया खुद को समझाते हुए
कि गलती मेरी नहीं थी
मगर मेरी हर बात बे-असर रही
उस खुशनसीब में कोई गलती नजर ही नहीं आती
जिदगी यहीं अकेले कटती रही
Yaman.......
Yaman Chauhan
78 days ago
मेरी हर बात बेअसर रही
उससे मुलाकात बे— असर रही
दूर जा के लोट रहा है अब
जो अब जवानी ढल रही ।
SWATANTRA SHARMA
78 days ago
मेरी हर बात बे - असर ही रही,
मैं अखबार और तू खबर ही रही।
....कापडी़
Jagdish chandra
78 days ago
दावत-ए-वलीमा देने भी खुद आया था
Hrishabh Vashishtha
78 days ago
उसके लिए मेरी हर बात बे असर ही रही, मेरे जज्बातो से बो हमेशा बेखबर ही रही, अब क्या फ़ायदा मेरा उसके पीछे जाने से, जब हम दोनों के बीच कोई बात नहीं वह नहीं रही |
Aarna
78 days ago
दिल की बात जुबाँ मे आई तो कसर ही रही,
मेरी हर बात बे - असर ही रही।
...का़पडी़
Jagdish chandra
78 days ago
मेरी हर बात बे–असर ही रही
क्या कमी रह गई थी सच में मिरे
Anuj Pathak
78 days ago
मेरी हर बात बे–असर ही रही
क्या कमी रह गई थी सच में मिरे
Anuj Pathak
78 days ago