जा-ब-जा ख़ौफ़ के साए हैं अजब वहशत है
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Amaan Pathan
523 days ago
मेरे पीर तेरे बिन कहां किसी दर जाऊंगा
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊंगा
jahangir alam
517 days ago
तेरे जाने का ख़याल आते ही डर जाऊँगा,
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Shubham Rai 'shubh'
517 days ago
तेरी चाहत में मैं खुद से ही बिछड़ जाऊँगा,
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Shubham Rai 'shubh'
517 days ago
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा,
इस क़दर तन्हा हूँ, पत्तों सा बिखर जाऊँगा
Shubham Rai 'shubh'
517 days ago
ये न समझो कि मैं यूँ सिर्फ़ बिखर जाऊँगा
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Sanjay Bhat
517 days ago
कब्र पर भी वो न आया मेरी जो कहता था
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
jahangir alam
517 days ago
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊंगा,
मैं सिर्फ तेरा था, तेरा हूं, तेरा ही रह जाऊंगा
Shariq Saifi
517 days ago
इलाज़-ए-दिल-ओ-जां से मुकर जाऊंगा
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊंगा
Aman Singh
517 days ago
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
झूठ कितने ही थे कितनो को ही मैं सच कहता
jahangir alam
517 days ago
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
और गर जाना ही है तो पढ़ो इन्ना लिल्ला.....
jahangir alam
517 days ago
नासूर हूँ, ज़ख़्म नहीं हूँ जो भर जाऊंगा
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Surya Shrivastava
517 days ago
तुमने जब हाथ थामा था,
छोड़ने के लिए नहीं
जिंदगी को सजाए ,सभारने के लिए ।
मैं तिन भर का माटी हूं
लिपट के तुम में ही ढल जाऊंगा
तुम छोड़ के नही जाना
तुझ बिन कैसे रह पाऊंगा।
समय समय का फेर है
शून्य का आकार
चक्र जब लगता गति का
पूर्णविराम जीवन का ,
और वहीं पर विश्राम ।
~रामू गोयल
Ramu Goyal
517 days ago
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
और इस क़त्ल की तो कोई सज़ा भी नहीं है
Achyutam Yadav 'Abtar'
517 days ago
कश्ती-ए-जाँ से इसी वक़्त उतर जाऊँगा
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Arbab Shaz
517 days ago
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
मेरा क़ातिल मुझे इस तरह से बहलाता रहा
Mohammad Akram
517 days ago
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
बस यही कह के वो सारी रात लिपटा रहा
Mohammad Akram
517 days ago
मेरे जज़्बातों से वो खेल गया कहता था जो
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Mohammad Akram
517 days ago
बिछड़ कर तुझसे फिर मैं किधर जाऊँगा
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Mamta Tripathi
517 days ago
ग़म के आग़ोश में आकर न उबर जाऊँगा
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
Nityanand Vajpayee
518 days ago
Uske hathon mein hi khanjar hai ke jo kahta tha,
Tum mujhe chhod ke jaoge to mr jaunga...
Animesh 'Azal'
518 days ago