Akash Rajpoot

Top 10 of Akash Rajpoot

    डूबती नाव को दे कौन सहारा, बोलो
    इक तुम्हारे सिवा है कौन हमारा, बोलो

    तुम जो कहते हो कि इक रोज़ बिछड़ जाओगे
    क्या बिगाड़ा है भला हमने तुम्हारा, बोलो
    Read Full
    Akash Rajpoot
    2 Likes
    ज़माने वो नहीं हैं अब मुहब्बत देखते थे सब
    करेगी इश्क़ जो मुझसे मिरी तनख़्वाह देखेगी
    Akash Rajpoot
    1 Like
    हम तअल्लुक़ जिसे समझते थे
    वो तअल्लुक़ नहीं तकल्लुफ़ था
    Akash Rajpoot
    4 Likes
    अब शहर की थकावट बेचैन कर रही है
    अब शाम हो गई है चल माँ से बात कर लें
    Akash Rajpoot
    14 Likes
    वो बड़े प्यार से कहते हैं कि आप अपने हैं
    और अपनों को ही तो ज़ख्म दिए जाते हैं
    Akash Rajpoot
    2 Likes
    आज फिर तुम नहीं आए कॉलेज
    आज फिर दिन मेरा बर्बाद हुआ
    Akash Rajpoot
    2 Likes
    इश्क़ बाज़ी से अगर फुर्सत मिले तो दोस्तों
    बाप के कंधों पे कितना बोझ है ये देख लो
    Akash Rajpoot
    12 Likes
    रहूँ उदास तो कुछ लोग उदास रहते हैं
    अजीब लोग मिरे आस-पास रहते हैं

    भले ही फ़ासले कितने हों दरमियाँ लेकिन
    जो लोग ख़ास हैं वो लोग ख़ास रहते हैं
    Read Full
    Akash Rajpoot
    8 Likes
    इत्तिफ़ाक़न तुम मिले थे हमसे, हम तुमको मिले
    और अचानक ज़िन्दगी आसान मेरी हो गयी
    Akash Rajpoot
    3 Likes
    चाँद सा मुखड़ा तुम्हारा उस पे ये गर्दन का तिल
    हाय! कैसे हम फ़िदा हो जाए न तुम पर सनम
    Akash Rajpoot
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers