Amaan Pathan

Top 10 of Amaan Pathan

    तुम्हें जब ये पता है मैं तुम्हारा हूँ तुम्हारा हूँ
    तो फिर तुम भूल जाओ जो ये झूटे लोग कहते हैं
    Amaan Pathan
    30 Likes
    हसीन इतनी है तू ज़ौक़-ए-नज़र तो बन गया हूँ मैं
    मगर दिल की कियारी में नया कुछ बो नहीं सकता
    Amaan Pathan
    30 Likes
    तुम सब समझ चुके हो नहीं राज़ ये कोई
    क्यों देखने लगे हैं तुम्हें तिश्नगी से हम
    Amaan Pathan
    38 Likes
    ज़माना चाहे जो आज कर ले नहीं रुकेंगे क़दम हमारे
    जिस आग से आफ़ताब रौशन वो आग दिल में धधक रही है
    Amaan Pathan
    43 Likes
    लेने आएगी मौत जब मुझको
    मेरे पहलू में आब-ए-ज़मज़म हो
    Amaan Pathan
    8 Likes
    पहले-पहल तो लड़ लिए अल्लाह से मगर
    अब पेश आ रहे हैं बड़ी आजिज़ी से हम
    Amaan Pathan
    10 Likes
    सच की डगर पे जब भी रक्खे क़दम किसी ने
    पहले तो देखी ग़ुर्बत फिर तख़्त-ओ-ताज देखा
    Amaan Pathan
    10 Likes
    कहा जो कृष्ण ने गीता में रक्खेगा अगर तू याद
    भले जितना घना जंगल हो पर तू खो नहीं सकता
    Amaan Pathan
    12 Likes
    अमान इक नसीहत है तुमको हमारी
    सही वक़्त पर दिल लगाओ कभी तुम
    Amaan Pathan
    7 Likes
    मिरे माँ बाप जन्नत से नज़र रखते हैं मुझ पर अब
    मिरे दिल में यतीमों के लिए इक ख़ास कोना है
    Amaan Pathan
    8 Likes

Top 10 of Similar Writers