Armaan khan

Top 10 of Armaan khan

    यार सिगरेट जलाओ के बहुत दर्द है आज
    सर्द सी रात है बारिश है हवा चल रही है

    कोई पूछे कि ये सब क्या है तो कह देना उसे
    बच तो निकले हैं मोहब्बत से दवा चल रही है
    Read Full
    Armaan khan
    1 Like
    तेरी क़िस्मत कहाँ-कहाँ, और मैं
    एक वीरान सा मकाँ और मैं

    दूर तक आ रहा नज़र कुछ तो
    एक सिगरेट का धुआँ और मैं
    Read Full
    Armaan khan
    0 Likes
    हाँ यही मेरी ख़ुद-शनासी है
    जिस्म ताज़ा है रूह बासी है

    सब हँसी को हँसी समझते हैं
    तुम तो समझो हँसी उदासी है
    Read Full
    Armaan khan
    9 Likes
    आपसे राबता था पहले कोई
    ओह, हाँ, याद आया, कैसे हो
    Armaan khan
    0 Likes
    हर एक चीज़ वहीं है जहाँ पे छोड़ी थी
    बस एक घर ही नहीं आ रहा नज़र घर में
    Armaan khan
    0 Likes
    हुई है यार ख़ुदा तुझसे जबसे बात मेरी
    कई दिनों से बड़ी मुतमइन है ज़ात मेरी
    Armaan khan
    1 Like
    हर इंसान के अंदर इतनी ख़्वाहिश हो
    धूप ज़ियादा हो जाए तो बारिश हो

    किसी बहाने याद रखे वो शख़्स मुझे
    इश्क़ अगर नामुमकिन है तो रंजिश हो
    Read Full
    Armaan khan
    2 Likes
    यार कश्ती है बहुत दूर, किनारा है कोई
    डूबने वाले को तिनके का सहारा है कोई

    अजनबियत के मकड़जाल में उलझे हुए हम
    ख़ुद से ही पूछ रहे हैं कि तुम्हारा है कोई
    Read Full
    Armaan khan
    1 Like
    मौत का इंतिज़ार किसको है?
    नींद का है, मगर नहीं आती
    Armaan khan
    2 Likes
    इश्क़ का अपना भी मे'आर हुआ करता है
    और अब उससे मैं नीचे तो नहीं आऊँगा

    तुझे कुछ कहना है मुझसे तो यहीं पर कह दे
    मैं वो आशिक़ हूँ जो पीछे तो नहीं आऊँगा।
    Read Full
    Armaan khan
    1 Like

Top 10 of Similar Writers