आप पर हम जो तिलिस्मात करेंगे ही नहीं
    ज़ाहिरन आप मुलाक़ात करेंगे ही नहीं

    ख़ैर क़िस्मत का लिखा कौन बदल पाया है
    ऐसा करते हैं कि हम बात करेंगे ही नहीं

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    2 Likes

    जानता हूँ मैं कि तुम वादा फ़रामोश नहीं
    बस तुम्हें याद दिलाने में मज़ा आता है

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    3 Likes

    नदी आँखें भँवर ज़ुल्फ़ें कहाँ तैरूँ कहाँ डूबूँ
    कि तेरे शहर में सब की अदाएँ एक जैसी हैं

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    8 Likes

    खड़े हैं चैन से अहबाब देखने के लिए
    हमारी आँखों में सैलाब देखने के लिए

    तुम्हें ख़बर भी नहीं कब से मुंतज़िर हूँ मैं
    तुम्हारे साथ नए ख़्वाब देखने के लिए

    निहार लेते हैं तस्वीर गाहे गाहे तेरी
    उस एक ज़ख़्म को शादाब देखने के लिए

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    3 Likes

    यक़ीन की ही बात थी सो तरबियत में थे नहीं
    वगरना बस वो तीन लफ़्ज़ किस लुग़त में थे नहीं

    मैं क़ैद था क़फ़स में और वो उड़ रहा था सामने
    ये पहली बार था के पंख अहमियत में थे नहीं

    सो मैं ने दिल बना के भेज डाला आपके लिए
    के आप कम से कम मिरी मुख़ालिफ़त में थे नहीं

    मुआफ़ कर दिया है हम ने सोच कर के कुछ मगर
    तेरे गुनाह तो ऐ यार माज़रत में थे नहीं

    वो ऐसा शख़्स जिसके चेहरे पर नक़ाब ही नक़ाब
    हम ऐसे शख़्स जो कभी मुनाफ़िक़त में थे नहीं

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    1 Like

    ऐसे असमंजस में मत डालो मुझे तुम मेरी जान
    ठीक से सोचो समझ लो इश्क़ सा है इश्क़ है

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    5 Likes

    प्यार करने की हिम्मत नहीं उनके पास और हमसे किनारा भी होता नहीं
    बात सीधे कही भी नहीं जा रही और कोई इशारा भी होता नहीं

    उसको उम्मीद है ऐश होगी बसर साथ में जब रहेगी मिरे वो मगर
    मुझपे जितनी मुहब्बत बची है सखी इतने में तो गुज़ारा भी होता नहीं

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    14 Likes

    पहले ख़याल रख मिरा मेहमान कर मुझे
    फिर अपनी कोई चाल से हैरान कर मुझे

    हैं कौन आप, याद नहीं,कब मिले थे हम
    इतना भी ख़ुश न होइए पहचान कर मुझे

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    5 Likes

    जो मैं उसके हिस्से में सारा हुआ तो
    फिर इक बार वो सब दुबारा हुआ तो

    तिरे ख़्वाब तो ऐश ओ आराम के हैं
    मिरे साथ जो बस गुज़ारा हुआ तो

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    3 Likes

    तू मिला तब मुझे समझ आया
    मैं समझता था इश्क़ कुछ भी नहीं

    Divyansh "Dard" Akbarabadi
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers