Meem Alif Shaz

Top 10 of Meem Alif Shaz

    सिगरेट तो मुझ से कभी छूटी नहीं
    तो फिर मैं कैसे छोड़ सकता हूँ तुम्हें

    Meem Alif Shaz
    0 Likes

    मैं अकेला तो नहीं हूँ इस सफ़र में ज़िन्दगी
    ख़्वाब, ज़िम्मेदारी, उलझन साथ चलते हैं मिरे

    Meem Alif Shaz
    2 Likes

    मैं जिस घर में रहता हूँ वो ताज महल है
    मुझ को तेरी दौलत से क्या लेना देना

    Meem Alif Shaz
    1 Like

    अभी बात होगी, अभी फैसला
    भरोसा नहीं है किसी का यहाँ

    Meem Alif Shaz
    0 Likes

    तेरी यादों में इतना खो जाता हूँ
    ख़त लिखते लिखते शायर हो जाता हूँ

    Meem Alif Shaz
    1 Like

    हमारा नाम भी बदनाम होगा
    मोहब्बत पूछ कर की जो नही थी

    Meem Alif Shaz
    0 Likes

    तुम कुछ अपने होटों से भी बोलो
    आँखों ने तो घायल कर रक्खा है

    Meem Alif Shaz
    3 Likes

    माँ के हाथों का रोटी का टुकड़ा भी
    पूरी दिन की भूख मिटाया करता था

    Meem Alif Shaz
    2 Likes

    तिरा दिल मुस्कुराएगा दुआ है
    हमें भी तो भरोसा है ख़ुदा पर

    Meem Alif Shaz
    2 Likes

    होली है या फिर फूलों का मौसम है
    सब के चेहरों पे रंग है ख़ुशबू भी है

    Meem Alif Shaz
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers