किताबों के वरक़ छाने रिसालों में नहीं देखा
    मोहब्बत करने वालों को उजालों में नहीं देखा
    Muneer shehryaar
    1 Like
    सारी दुनिया को रौशनी दे कर
    चांँदनी बे लिबास होती है
    Muneer shehryaar
    0 Likes
    कितनी मासूमियत है उसमे यह
    पास जा कर उसे बताऊँगा
    Muneer shehryaar
    0 Likes
    वो जो नज़रों से दूर होते हैं
    वो ही दिल के सुरूर होते हैं

    वो ही करते हैं ज़िंदगी काली
    वो जो आँखों के नूर होते हैं
    Read Full
    Muneer shehryaar
    0 Likes
    बाबर बना दिया कभी अकबर बना दिया
    जिसको ख़ुदा ने चाहा सिकंदर बना दिया
    Muneer shehryaar
    1 Like
    जो लोग हाथों में अपने गुलाब रखते हैं
    वही तो चेहरों पे दोहरी नक़ाब रखते हैं
    Muneer shehryaar
    2 Likes
    किसी से प्यार हो तो फिर कभी ऐसा नहीं करते
    निगाहों को उठाकर हम कहीं देखा नहीं करते

    मोहब्बत करने वालों को हमेशा साथ रखना तुम
    मोहब्बत करने वालों को कभी छोड़ा नहीं करते

    हमारी जान लेलो तुम यही एक बात लिक्खुंँगा
    किसी से इश्क़ में कपड़े कभी उतरा नहीं करते
    Read Full
    Muneer shehryaar
    1 Like
    सारी दुनिया ने तो नफ़रत से पुकारा मुझको
    माँ समझती है मगर आँख का तारा मुझको
    Muneer shehryaar
    9 Likes
    किसी से भी किसी का तुम कभी भी यार मत छीनो
    मेरा मतलब कभी भी तुम किसी का प्यार मत छीनो
    Muneer shehryaar
    0 Likes
    एक लड़की फ़िदा चाँद पर हो गई
    बैठे बैठे उसे रात भर हो गई
    Muneer shehryaar
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers