Nirmal Nadeem

Top 10 of Nirmal Nadeem

    चाहे हो आसमान पे चाहे ज़मीं पे हो
    वहशत का रक़्स हम ही करेंगे कहीं पे हो

    दिल पर तुम्हारे नाम की तख़्ती लगी न थी
    फिर भी ज़माना जान गया तुम यहीं पे हो

    Nirmal Nadeem
    4 Likes

    इसीलिए तो हिफ़ाज़त में बैठा रहता हूँ
    मेरे बदन में कोई नीम जान रहता है

    Nirmal Nadeem
    1 Like

    मैं दर्द की ज़मीं पे गुहर ढूँढता रहा
    वो आई और इश्क़ का इज़हार कर गई

    Nirmal Nadeem
    1 Like

    पता करो कि रक़ीबों से मिल रहा है क्या
    वो आज कल जो बहुत मेहरबान रहता है

    Nirmal Nadeem
    2 Likes

    दिल पर तुम्हारे नाम की तख़्ती लगी न थी
    फिर भी ज़माना जान गया तुम यहीं पे हो।

    Nirmal Nadeem
    1 Like

    क़ज़ा से कह दो कहीं और ही क़याम करे
    लगेगा वक़्त मुझे, मैं किसी के प्यार में हूँ

    Nirmal Nadeem
    2 Likes

    तेरे होंटों से छलकती है किरन सूरज की
    तेरे हंसने से मेरी सुबह चमक उठती है

    Nirmal Nadeem
    1 Like

    तेरे बग़ैर गवारा नहीं बहिश्त मुझे
    मैं पुल सिरात पे बैठा हूँ इंतज़ार में हूँ

    Nirmal Nadeem
    2 Likes

    जान से जाते रहे जान से जाना न गया
    दिल गया इश्क़ में पर दिल का लगाना न गया

    Nirmal Nadeem
    2 Likes

    जब तलक छत पे मेरी जान खड़ी रहती है
    चांद की आबरू ख़तरे में पड़ी रहती है

    Nirmal Nadeem
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers