Pankaj murenvi

Top 10 of Pankaj murenvi

    नियम मुहब्बत में देखता रहा मैं और
    जब तक उसको गुलाब दे आया कोई
    Pankaj murenvi
    1 Like
    तिरी निगाहों में अब वार नहीं है वो
    हमसे लगता है अब प्यार नहीं है वो

    है जिसके साथ बैठना भी उठना भी
    दोस्त है केवल तेरा यार नहीं है वो
    Read Full
    Pankaj murenvi
    1 Like
    दिल-ए-मकाँ से चकाँ अँधेरा छँटने लगेगा ये
    अगर मुहब्बत करने को राज़ी हो जाए वो
    Pankaj murenvi
    1 Like
    ख़ुदको रखना है ज़िंदा तो पेड़ लगाओ
    नफ़रत के नइँ मुहब्बत के दो पेड़ लगाओ
    Pankaj murenvi
    1 Like
    एक परिन्दे का घर उजाड़ दिया किसी ने
    बस बच्चों के इक दिन के झूले की ख़ातिर
    Pankaj murenvi
    2 Likes
    इक वो जो है मेरी आँखों का तारा है
    मैं भी उसका हूँ वो भी यार हमारा है

    मुझको मंज़ूर नहीं है टुकड़ो में कोई
    गर तू मेरा है फिर सारा का सारा है
    Read Full
    Pankaj murenvi
    1 Like
    सरहद लांँघी जा सकती हैं
    सरहद अगर मुहब्बत में हो
    Pankaj murenvi
    1 Like
    इक तेरे होने से ही हम होंगे
    तेरे बिन ख़ुद में भी हम कम होंगे

    यूँ तो मर मर के भी ज़िन्दा हैं हम
    आगे भी हों लेकिन लम सम होंगे
    Read Full
    Pankaj murenvi
    5 Likes
    तुम भी मेरे जैसे तन्हा लगते हो
    तुम भी मोहब्बत में दिल से हारे हो
    Pankaj murenvi
    1 Like
    दिल अब जब भी कहता है तुमसे मिलने को
    हम तेरी यादों से राब्ता कर लेते हैं
    Pankaj murenvi
    1 Like

Top 10 of Similar Writers