Pawan

Top 10 of Pawan

    सारी दुनिया जीत रहा हूँ
    लेकिन ख़ुद को हार रहा हूँ

    तुमको जाने का कहकर मैं
    बस अपना मन मार रहा हूँ

    मैं भी ऐसा वैसा नइँ हूँ
    इक लड़की का प्यार रहा हूँ

    वो भी एक जमाना था जब
    यारों का मैं यार रहा हूँ

    उसको छोड़ दिया फ़िर मैं
    मुद्दत तक बेज़ार रहा हूँ

    हर गोली अज़बर है मुझको
    मैं इतना बीमार रहा हूँ
    Read Full
    Pawan
    8 Likes
    ख़ुद को खोया पर बदले में
    कितनों को पाया है हमनें
    Pawan
    3 Likes
    तू भी खुश है मैं भी खुश हूँ
    यह कैसा हिज़्र हुआ जानां
    Pawan
    0 Likes
    जिस रस्ते पर जाना नईं
    फिर क्यूँ उसको देखें हम
    Pawan
    0 Likes
    मुझको इतना भी मत देखो
    नज़रें रह जाएंगी मुझ पर
    Pawan
    1 Like
    मैं वो दरिया हूँ जिस का
    इम्कान नहीं है बहने का
    Pawan
    0 Likes
    एक बात बताओ तुम हम पर
    मरते हो या फ़िर जीते हो
    Pawan
    1 Like
    हम तो समझे हम इकलौते आशिक़ हैं
    उनके तो दीवाने भी लाखों निकले
    Pawan
    0 Likes
    जिसको जाना है वो जा सकता है
    कोई दिक्कत वाली बात नहीं है
    Pawan
    19 Likes
    जो बीत गया सो बीत गया
    पीछे मुड़ मुड़ कर मत देखो
    Pawan
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers