AMAN RAJ SINHA

Top 10 of AMAN RAJ SINHA

    एक ये भी तल्ख़ सच है ज़िंदगी का मेरे दोस्त
    शख़्स कोई सिर्फ़ मेरा तो कभी होता नहीं

    AMAN RAJ SINHA
    5 Likes

    फिर मुहब्बत करने की जब सोची मैंने
    यार फिर हिजरत की आई याद मुझको

    AMAN RAJ SINHA
    5 Likes

    वो मुझको जिस तरह से दुआएँ था दे रहा
    मैं तो समझ गया ये क़यामत की रात हैं

    AMAN RAJ SINHA
    16 Likes

    वो एक लड़की मेरी पूरी दुनिया थी
    ये सिर्फ़ कहने सुनने की अब बातें हैं

    AMAN RAJ SINHA
    12 Likes

    अब उसे मेरी ज़रूरत जो नहीं है
    ये कहानी आगे बढ़नी तो नहीं है

    अब उसे मिल जो गए हैं दोस्त अच्छे
    यार जो थी बात बननी वो नहीं है

    इस क़दर उसने जो ख़ुद को अब है बदला
    यार वो जो थी न अब वो तो नहीं है

    AMAN RAJ SINHA
    7 Likes

    अब मुझे उस पर यक़ीन इतना रहा है
    पानी तपती रेत में जितना रहा है

    AMAN RAJ SINHA
    9 Likes

    मरता नहीं है अब यहाँ कोई किसी के वास्ते
    था वक़्त जब वादों के ख़ातिर लोग मर तक जाते थे

    AMAN RAJ SINHA
    10 Likes

    चुराया है किसी ने मह-जबीं मुझसे
    'इशा ने रौशनी को हर लिया जैसे

    AMAN RAJ SINHA
    9 Likes

    कहो मुझसे बिछड़ कर भूल जाओगी
    बताओ भूल कर के क्या जी पाओगी

    है इक दिन में तुम्हारी तो ये हालत सो
    बिछड़ कर तो यक़ीनन मर ही जाओगी

    AMAN RAJ SINHA
    10 Likes

    दर्द कम होता कहाँ है रोने से
    बस ज़रा सा दिल तसल्ली पाता है

    AMAN RAJ SINHA
    13 Likes

Top 10 of Similar Writers