तुम्हारे बाद कोई है हमारा नइँ
हमारे बाद कोई है तुम्हारा नइँ
अगर सोचो मेरे तुम जो न होते तो
है इस बहती नदी का तो किनारा नइँ
किया अच्छा भँवर को थाम कर तुमने
पता है अब कि कोई भी सहारा नइँ
उड़ा ये सोच कर ही घर को लौटूँगा
मगर अब तो परिंदे का गुज़ारा नइँ
सुना था ये बिछड़ कर मौत आती है,
मुझे पल भर भी जीना अब गवारा नइँ
वफ़ा कर जो सज़ा हमको मिली है ये
उसे दिल से अभी तक है उतारा नइँ
सितारे आसमाँ में अब भी हैं मौजूद
मगर उनमें हमारा अब सितारा नइँ
Read Full