ज़िंदगी में आई वो जैसे मेरी तक़दीर हो
    और उसी तक़दीर से फिर चोट खाना याद है
    Rohit tewatia 'Ishq'
    5 Likes
    मैं किसी की याद में हँसता भी हूँ रोता भी हूँ
    दिल में आने जाने वाला एक ही मेहमान है
    Rohit tewatia 'Ishq'
    3 Likes
    हमीं ने दाव पर सब कुछ लगाया ‘इश्क़’
    हमीं हर एक बाज़ी हार बैठे हैं
    Rohit tewatia 'Ishq'
    4 Likes
    इक बार अपनी माँ को मोहब्बत से देख ले
    जिसको भी हुस्न-ए-ताम का मतलब नहीं पता
    Rohit tewatia 'Ishq'
    5 Likes
    इंसानों में दिखे ख़ुदा ये मुमकिन है
    लेकिन हमको इंसाँ ढूँढ के लाना है
    Rohit tewatia 'Ishq'
    2 Likes
    इक लड़की लेकर आनी है जन्नत से
    और फिर उसको माँ के पास बिठाना है
    Rohit tewatia 'Ishq'
    3 Likes
    साथ उसके किया इक सफ़र तब खुला
    इश्क़ को तो फ़क़त रास्ता चाहिए
    Rohit tewatia 'Ishq'
    4 Likes
    कोई हादसा लेकर आदमी किधर जाए
    आदमी अगर कह दे हादसा उदासी है
    Rohit tewatia 'Ishq'
    5 Likes
    तुम्हें तो मेरी जाँ मोहब्बत थी मुझसे
    बिछड़ने का क्यूँ फिर मलाल अब नहीं है
    Rohit tewatia 'Ishq'
    4 Likes
    सुब्ह-ओ-शाम अब हमको बस उदास रहना है
    ग़मज़दों की मंज़िल का रास्ता उदासी है
    Rohit tewatia 'Ishq'
    7 Likes

Top 10 of Similar Writers