Shivam chaubey

Top 10 of Shivam chaubey

    सूखने की हद तलक अब आ गए दोनों कुएँ
    इस क़दर पानी लगा है रुख़्सती के काम में
    Shivam chaubey
    1 Like
    हमारी ज़िंदगी का फ़लसफ़ा क्या
    फ़क़त इक है से था तक का सफ़र है
    Shivam chaubey
    3 Likes
    उसने हमारे चेहरे पे रक्खा युँ अपना हाथ
    जैसे कोई किताब पे इक ऑटोग्राफ़ दे
    Shivam chaubey
    3 Likes
    एक क़िस्सा जो मुकम्मल होते होते रह गया
    एक लड़की ने किताब आधी पढ़ी और छोड़ दी
    Shivam chaubey
    15 Likes
    सोच रहा हूँ उसको भी एक फ़ोन करूँ
    जिससे कहने को कोई भी बात नहीं
    Shivam chaubey
    5 Likes
    यार हमारे दिल की जलन ज़ियादा है
    तुम सिगरेट पे यूँ ही लेक्चर देती हो
    Shivam chaubey
    7 Likes
    एक समंदर की आँख नीली है एक बादल का रंग काला है
    क्या उदासी है उस मुसव्विर की कितनी शिद्दत से रंग डाला है

    वो अपने सब दुखों पे हँसता है मैं अपनी हर खुशी में रोता हूँ
    उसके सीने पे फूल खिलते हैं मेरी आँखों में कैसा छाला है
    Read Full
    Shivam chaubey
    1 Like
    तेरे आने से कुछ नहीं होगा
    मन तो बहलेगा ग़म बहाली से
    Shivam chaubey
    1 Like
    तमाम बात वो चाहेंगे बोलना हमसे
    मगर वो बात को हमसे छिपा के दुख देंगे
    Shivam chaubey
    1 Like
    उसकी लुगत में सब्र का मतलब क्या होगा
    मेरी लुगत में सब्र का मतलब धोखा है
    Shivam chaubey
    1 Like

Top 10 of Similar Writers