Shobhit Dixit

Top 10 of Shobhit Dixit

    दिन-ब-दिन तुम ख़ूबसूरत हो रही हो
    दिन-ब-दिन हम और पागल हो रहे हैं
    Shobhit Dixit
    4 Likes
    पत्थर दिल के आँसू ऐसे बहते हैं
    जैसे इक पर्वत से नदी निकलती है
    Shobhit Dixit
    11 Likes
    देखा जिस मेहताब ने तुमको
    उसको उसकी ईद मुबारक
    Shobhit Dixit
    2 Likes
    आँखों पर चश्मा होठों पर तिल भी है
    वहीं कहीं देखो तो मेरा दिल भी है

    हमको एक पेपर में अव्वल आना है
    जो दूसरे दर्जे का है और मुश्किल भी है
    Read Full
    Shobhit Dixit
    5 Likes
    अब तो मेरे सारे सावन बीत गये
    बिन मौसम अब बादल बरसे उससे क्या
    Shobhit Dixit
    1 Like
    छत पे जाने को बोल रहे हैं
    फिर तह ख़ानों को खोल रहे हैं

    दस्तक देने में डर लगता है
    सो खुल जा सिम सिम बोल रहे हैं
    Read Full
    Shobhit Dixit
    4 Likes
    हमने इक वहम पाल रखा है
    उसका ही तो मलाल रखा है

    टूटा था दिल तो एक दफ़ा बस
    वो दर्द अब तक सम्हाल रखा है
    Read Full
    Shobhit Dixit
    2 Likes
    मेरे दुख को मुझसे ज्यादा कौन समझा
    मेरा दुख भी बिलकुल मुझ-सा हो रहा था
    Shobhit Dixit
    2 Likes
    तजरबा जितना बढ़ने लगता है
    आईना शक्लें पढ़ने लगता है
    Shobhit Dixit
    2 Likes
    पतंग को उस वक़्त खींचा गया
    हवा जब कह रही थी ढील दो
    Shobhit Dixit
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers