Shoonya Shrey

Top 10 of Shoonya Shrey

    सब दुखों का ये समंदर पार होगा जब, सभी
    आफ़तों के पत्थरों पर नाम होगा राम का
    Shoonya Shrey
    1 Like
    हद की भी इक हद होती है
    लेकिन तुम हो हद से बेहद
    Shoonya Shrey
    1 Like
    हमेशा शेर के ही हाथ में होता है सब जंगल
    ये सत्ता भी हमेशा कातिलों के हाथ होती है

    छुड़ाया हाथ पत्ते ने मगर इल्जाम पेड़ों पर
    ये दुनिया भी हमेशा जुल्मियों के साथ होती है
    Read Full
    Shoonya Shrey
    1 Like
    अगर हम साथ में होते तो ये होता औ वो होता
    ये सबकुछ भी तभी होता अगर हम साथ में होते
    Shoonya Shrey
    1 Like
    ग़ैर नहीं है कोई उसका जान लो तुम
    जिसकी आँखों में देखे वो उसका है
    Shoonya Shrey
    3 Likes
    तुमको अच्छा लगता है तो तुम रख लो
    ऐसा कहकर मैंने सबकुछ खोया है
    Shoonya Shrey
    1 Like
    सिर थोड़ा सा यार झुकाना पड़ता है
    उसको आख़िर यार मनाना पड़ता है

    चाहे वो कितनी भी कर ले रुस्वाई
    उसकी ख़ातिर वापस आना पड़ता है
    Read Full
    Shoonya Shrey
    1 Like
    अच्छा खासा उठता गिरता चलता था
    तुमने 'उड़ सकते हो' कह मरवा डाला
    Shoonya Shrey
    1 Like
    ज़रा सा कश्मकश में हूँ ज़मीं पर देखकर तुझको
    फ़लक पर यार तुझको तो चमकना चाहिए था ना
    Shoonya Shrey
    2 Likes
    अच्छा ही है बिंदी है इक हिंदी में
    वर्ना तुमको कैसे 'सुंदर' लिखता मैं
    Shoonya Shrey
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers