Shoonya Shrey

Shoonya Shrey

@Shoonya_Shrey

Shoonya Shrey shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Shoonya Shrey's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

5

Content

36

Likes

48

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
टैडी वैडी बच्चे देते फिरते हैं
ऐसा करते हैं तुम मुझको ही रख लो
Shoonya Shrey
कितनों से यारी है, इसके माने क्या
कैसों से यारी है इसकी बात करो
Shoonya Shrey
सबसे पहले रखता हूँ मैं तुमको पर
तुम सबको मुझ से पहले रख देते हो
Shoonya Shrey
इक बारी तुम नज़रें यार मिलाओ तो
इक बारी मेरे पहलू में आओ तो

हर बारी तुम अपना रोल निभाते हो
इक बारी तुम मेरा रोल निभाओ तो
Read Full
Shoonya Shrey
एक बशर के पीछे रोना ठीक नहीं
काँटों पर फूलों को खोना ठीक नहीं

डर से कोई प्यार जताए लानत है
हद से ज़्यादा ज़िद्दी होना ठीक नहीं
Read Full
Shoonya Shrey
सब दुखों का ये समंदर पार होगा जब, सभी
आफ़तों के पत्थरों पर नाम होगा राम का
Shoonya Shrey
अगर वो मुस्कुराता फिर रहा है
यक़ीनन कुछ छिपाता फिर रहा है
Shoonya Shrey
पहली सफ़ में दिखती है ना जो लड़की
कितना अच्छा लिखती है ना वो लड़की

ग़ैरों की बेटी को मौका समझे जो
काश! हो ऐसा उसको भी इक हो लड़की
Read Full
Shoonya Shrey
हद की भी इक हद होती है
लेकिन तुम हो हद से बेहद
Shoonya Shrey
धोखे के सौदे में बरकत ज़्यादा है
उल्फत ऐसा धंधा सीधा सादा है

गर तुम दोगे धोखे का रूमाल मुझे
मैं चादर दूँगा बदले में वादा है
Read Full
Shoonya Shrey
हमेशा शेर के ही हाथ में होता है सब जंगल
ये सत्ता भी हमेशा कातिलों के हाथ होती है

छुड़ाया हाथ पत्ते ने मगर इल्जाम पेड़ों पर
ये दुनिया भी हमेशा जुल्मियों के साथ होती है
Read Full
Shoonya Shrey
इतना मुश्किल इतना मुश्किल कहते कहते
हमने इश्क़ किया औ' किया मुकम्मल पूरा
Shoonya Shrey
अगर हम साथ में होते तो ये होता औ वो होता
ये सबकुछ भी तभी होता अगर हम साथ में होते
Shoonya Shrey
ग़ैर नहीं है कोई उसका जान लो तुम
जिसकी आँखों में देखे वो उसका है
Shoonya Shrey
मुझको जाना है कह देना पड़ता है
जब वो पल-पल भर में घड़ी में देखे तो
Shoonya Shrey
मेरे आगे फाड़ दिए हैं मेरे सारे ख़त उसने
मुझको था मालूम कि मेरा क़ासिद उसी ने मारा है
Shoonya Shrey
मुझको तुमसे इश्क़ नहीं नफ़रत भी नइँ
तुमने दुनिया खो दी है मुझ को ही नइँ

खुले में मिलने से बचता रहता हूंँ मैं
बात आब-रू की है जाँ उल्फ़त की नइँ
Read Full
Shoonya Shrey
तुमको अच्छा लगता है तो तुम रख लो
ऐसा कहकर मैंने सबकुछ खोया है
Shoonya Shrey
तू वो दरवाजा जो मुझसे खुला नहीं
मैं टूटी खिड़की सब दिखता है भीतर
Shoonya Shrey
सिर थोड़ा सा यार झुकाना पड़ता है
उसको आख़िर यार मनाना पड़ता है

चाहे वो कितनी भी कर ले रुस्वाई
उसकी ख़ातिर वापस आना पड़ता है
Read Full
Shoonya Shrey

LOAD MORE