Sumit Panchal

Top 10 of Sumit Panchal

    गो कि हम ने बहुत किया मालूम
    ज़िंदगी का नहीं हुआ मालूम

    कुछ हमारे भी हक़ में पढ़ लेना
    आप को हो अगर दुआ मालूम

    Sumit Panchal
    3 Likes

    वाइज़ों बख़्श दो हमें कुछ तो
    दर्द होने लगा है सर में अब

    Sumit Panchal
    1 Like

    आज वो दिन भी आ गया जिस का
    मुझ को शिद्दत से इंतिज़ार रहा

    Sumit Panchal
    1 Like

    मुझ को दरकार मेरे जैसा कुछ
    मैंने चाहा है यार कैसा कुछ

    मैंने सोचा नहीं था ऐसा कुछ
    हो गया है यहाँ पे ऐसा कुछ

    Sumit Panchal
    2 Likes

    चूँकि रोना बहाल रहता है
    ख़ुश्क आँखों का हाल रहता है

    नींद आँखों से क्यूँ गुरेज़ा है
    रात भर ये सवाल रहता है

    Sumit Panchal
    2 Likes

    न हम आबाद कहते हैं, न हम बरबाद कहते हैं
    उसे जो कि मरीज़-ए-इश्क़ है, फरहाद कहते हैं

    Sumit Panchal
    1 Like

    ये क़ैफियत है कि जब मेरा यार आँख में है
    गुलों का रंग, फिज़ां की बहार आँख में है

    Sumit Panchal
    0 Likes

    नसीब अपना खुला नहीं है
    जो चाहिए था मिला नहीं है

    उसी पे अटका है फ़िर से जाकर
    कुशादा दिल है भरा नहीं है

    Sumit Panchal
    0 Likes

    हमारे नाम के चर्चे हमें बदनाम करते है
    सुलूक अच्छा तो करते है बुरा अंजाम करते है

    Sumit Panchal
    0 Likes

    सर से सौदाई का भूत उतरे ज़रा
    हम मुहब्बत में डूबे है गहरे ज़रा

    कह दो उनसे कि आते है हम तो ज़रा
    सामने रख के शीशे को संवरे ज़रा

    Sumit Panchal
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers