Vivek Vistar

Top 10 of Vivek Vistar

    टूटा दिल तोड़ा कैसे जाए, तुमसे सीखा है
    अपनों को छोड़ा कैसे जाए, तुमसे सीखा है

    सबके मुआफ़िक़ बातें करना तो आता था लेकिन
    बात का रुख़ मोड़ा कैसे जाए, तुमसे सीखा है
    Read Full
    Vivek Vistar
    1 Like
    कतरा-कतरा पानी का बरसाना होगा
    यानी बादल को भी कर्ज़ चुकाना होगा
    Vivek Vistar
    1 Like
    तुम्हें तो शौक है टूटी हुई चीजें सजाने का
    हमारा दिल पड़ा है काम आए तो बता देना
    Vivek Vistar
    2 Likes
    दिल में तो तू रहे पर नहीं साथ है
    इश्क़ ऐसा किया हर कहीं बात है

    आस है कल मिलेंगे उजाले मुझे
    वो अलग बात है फिर वही रात है
    Read Full
    Vivek Vistar
    8 Likes
    यहांँ अनजान हो तुम भी यहांँ अनजान हैं हम भी
    किसी की जान हो तुम भी किसी की जान हैं हम भी

    बड़े नादान हो तुम भी बड़े नादान हैं हम भी
    अतः वीरान हो तुम भी अतः वीरान हैं हम भी
    Read Full
    Vivek Vistar
    6 Likes
    आपके दौर में सो गया है ख़ुदा
    या किसी और को रब बनाया गया
    Vivek Vistar
    1 Like
    आपको है ख़ुशी तो बजाते रहो
    आपको झुनझुना ही थमाया गया
    Vivek Vistar
    1 Like
    भरोसा इस ज़माने में करें किस पर
    टके में बिक रहीं अख़बार की बातें
    Vivek Vistar
    2 Likes
    यार कहते हैं सुनाओ इश्क़ के क़िस्से अपने
    और अपनी एक दो ग़ज़लें सुना देता हूँ मैं
    Vivek Vistar
    2 Likes
    हाल ए दिल तो अब तक कहा ही नहीं
    ये गलत है कि उसने सुना ही नहीं
    Vivek Vistar
    6 Likes

Top 10 of Similar Writers