बड़ी हसरत हमारी थी मगर दिल हार कर बैठे
    बचाया हद से ज़्यादा पर उसे हम प्यार कर बैठे

    रहे ख़ामोश कुछ दिन तक मगर कहना ज़रूरी था
    मिली इक रोज़ हमको और हम इज़हार कर बैठे
    Read Full
    Afzal Sultanpuri
    4 Likes
    पीठ पीछे से वार करते हैं
    और बातें हज़ार करते हैं
    Afzal Sultanpuri
    3 Likes
    क्या हुआ कुछ बोलिए क्यों लग रहे बेज़ार से
    छोड़िए गुस्सा सनम जी बोलिए अब प्यार से
    Afzal Sultanpuri
    4 Likes
    मुनाफ़िक और मुशरिक में कहीं अफ़ज़ल नहीं कोई
    यहांँ तो शहर हैं लेकिन इधर जंगल नहीं कोई
    Afzal Sultanpuri
    3 Likes
    आख़िरत का तुम्हें कहांँ डर है
    कह दिया कब्र ने तिरा घर है
    Afzal Sultanpuri
    6 Likes
    चाल चलना उसे नहीं आता
    हाथ मलना मुझे नहीं आता
    Afzal Sultanpuri
    5 Likes
    जिधर देखा उधर नज़र आया
    यार मेरा किधर नज़र आया
    Afzal Sultanpuri
    6 Likes
    मिलने आना तो ऐसे आना तुम
    जब भी आना तो फिर ना जाना तुम
    Afzal Sultanpuri
    5 Likes
    दर दर की ठोकर खाई हमने
    तब जाकर हम तेरे दर पहुँचे
    Afzal Sultanpuri
    3 Likes
    दिल चोरी का काम ग़लत है
    'अफ़ज़ल' तेरा नाम ग़लत है

    इश्क़, मोहब्बत तुम रहने दो
    इसका तो अंजाम ग़लत है
    Read Full
    Afzal Sultanpuri
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers