''Akbar Rizvi"

Top 10 of ''Akbar Rizvi"

    दौलते दुनिया के पीछे चल रहा है हर बशर
    हर बशर के पीछे लेकिन है फरिश्ता मौत का
    ''Akbar Rizvi"
    1 Like
    तेरी याद में इक ग़ज़ल ऐसी गुज़री
    लहू रो रहा था क़लम लिखते लिखते
    ''Akbar Rizvi"
    3 Likes
    माँ की करते हुए ख़िदमत मुझे आ जाए क़ज़ा
    ऐ ख़ुदा एक ये बेटे की दुआ है तुझसे
    ''Akbar Rizvi"
    6 Likes
    उस ज़मीदार की दौलत पा ख़ुदा हो लानत
    जिससे इक भूके को खाना भी खिलाया न गया
    ''Akbar Rizvi"
    6 Likes
    ज़िंदगी ने बहुत सताया है
    मौत तू ही गले लगा ले मुझे
    ''Akbar Rizvi"
    7 Likes
    खोलूँ ज़बाँ मैं वक़्त के ज़ालिम के सामने
    क़ुव्वत मुझे भी इतनी अता कीजिये इमाम
    ''Akbar Rizvi"
    6 Likes
    ऐसा लगता है मुझे ईद का दिन है 'अकबर'
    जब भी माँ बाप के चेहरे पे खुशी होती है
    ''Akbar Rizvi"
    9 Likes
    लोग खाते हैं गोलियाँ "अकबर"
    हम को चाय सुकून देती है
    ''Akbar Rizvi"
    7 Likes
    मुझको करनी है नफ़्स की इस्लाह
    मेरी कमियाँ निकालते रहना
    ''Akbar Rizvi"
    4 Likes
    कोई उठता नहीं मज़लूम का हामी बनकर
    कब तलक ज़ुल्म पा ख़ामोश रहेगी दुनिया
    ''Akbar Rizvi"
    1 Like

Top 10 of Similar Writers