Daqiiq Jabaali

Top 10 of Daqiiq Jabaali

    कोहरा तो इस उदासी का घना है
    और सबका दिल भी पत्थर का बना है

    रोने से मन हल्का होता होगा लेकिन
    मैं तो लड़का हूँ, मुझे रोना मना है
    Read Full
    Daqiiq Jabaali
    9 Likes
    एक बेटी दे देना मुझे तू ख़ुदा
    और कोई तमन्ना नहीं है मेरी
    Daqiiq Jabaali
    1 Like
    मैं बहुत कम बोलता हूँ और ज़्यादा सोचता हूँ
    इसको आदत कह लो मेरी चाहे ताक़त कह लो मेरी
    Daqiiq Jabaali
    0 Likes
    दर्द अपना था सुनाना शायरी करने लगे
    हाल दिल का था बताना शायरी करने लगे
    Daqiiq Jabaali
    0 Likes
    शायद वो कोई सपना ही था
    कल उसने मुझसे बातें की थी
    Daqiiq Jabaali
    1 Like
    कहने को तो सब अपने हैं
    पर अपना कोई है नहीं
    Daqiiq Jabaali
    1 Like
    तुम जब भी हँसती हो बारिश सी लगती हो
    इतना क्यूँ सजती हो, सादा ही अच्छी हो
    Daqiiq Jabaali
    2 Likes
    बेटी का घर में आने का मतलब
    ख़ुशियों का घर में आना होता है
    Daqiiq Jabaali
    1 Like
    सीधा-सादा सा लड़का हूँ मैं तो
    मुझको बाक़ी लड़कों सा मत कहना
    Daqiiq Jabaali
    3 Likes
    मैं तूफा़नों से तो डरता नहीं हूँ
    मुझे डर लगता है गुस्से से उसके
    Daqiiq Jabaali
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers