Aniket sagar

Top 10 of Aniket sagar

    तेरी आगोश में आया न मुझको चाहिए कोई
    तुम्हें पाया ख़ुदा पाया न मुझको चाहिए कोई

    तुम्हारा नाम ले ले कर कहीं ग़ज़लें कई नज़्में
    तरन्नुम में तुम्हें गाया न मुझको चाहिए कोई

    सदाओं में बहारों में गुलों में ख़्वाब में हो तुम
    तुने जब प्यार बरसाया न मुझको चाहिए कोई

    दिल-ए-नादान भी शैतानियांँ करता रहें हर पल
    तुम्हें माना है हमसाया न मुझको चाहिए कोई

    मेरे नज़दीक हो सबसे मेरे दिल में बसे गिरधर
    मिली है प्रीत की छाया न मुझको चाहिए कोई

    तेरा चेहरा नज़र आए मुझे सारी दिशाओं में
    तेरे बिन कुछ नहीं भाया न मुझको चाहिए कोई

    कभी सागर न भूलेगा करूँ मैं बारहा सजदा
    मेरे मोहन से मिलवाया न मुझको चाहिए कोई
    Read Full
    Aniket sagar
    0 Likes
    ख़ुशनुमा होती हमारी ज़िंदगी भी
    गर हमारे तुम तुम्हारे हम हो जाते
    Aniket sagar
    0 Likes
    करो कोशिश लकीरों को मिटाने की
    मुकद्दर में लिखा बदला नहीं जाता
    Aniket sagar
    2 Likes
    मेरी संतान से मेरा अलग दुर्लभ ही नाता है
    उसे इक मैं मुझे इक वो हमेशा से ही भाता है

    लिखूंँ तो काव्य उसका नाम गाऊंँ तो तराना है
    वो मुझसे ही मुझे हर रोज आकर के मिलाता है
    Read Full
    Aniket sagar
    0 Likes
    तुम्हारी इक झलक से रंग उल्फत के उड़ाए हैं
    नज़ारों की नज़ाकत को ज़रा देखो मेरी जानाँ
    Aniket sagar
    0 Likes
    ओ कन्हैया तुम तो मेरे हो जहांँ
    और कोई भी नहीं मेरा यहांँ
    Aniket sagar
    1 Like
    यार आसान होती नहीं यह कला
    मौन रहना बड़ी ही चुनौती रही
    Aniket sagar
    5 Likes
    सजी है दिल में इक तस्वीर तेरी
    उसी से ज़िंदगी बहला रहा हूँ
    Aniket sagar
    1 Like
    ज़रा सा वक़्त लगता है मगर सुन लो
    नए शायर हैं हम मशहूर तो होंगे
    Aniket sagar
    1 Like
    निभाना साथिया मुश्किल बड़ी है
    तुम्हें लगती जो आसाँ ये मोहब्बत
    Aniket sagar
    1 Like

Top 10 of Similar Writers