जब किया इज़हार तो हंँस कर मुझे कहने लगी
    प्यार से दो बात करना प्यार हो जाता है क्या
    Dipendra Singh 'Raaz'
    8 Likes
    ये सोच कर के कि उसने किया है याद मुझे
    मैं मेरी उँगलियों पे हिचकियों को गिनता रहा

    पलट के उसने कराया न मुझको चुप लेकिन
    तमाम रात मेरी सिसकियों को गिनता रहा
    Read Full
    Dipendra Singh 'Raaz'
    8 Likes
    हिज्र का फर्ज़ निभाया है मैं ने शिद्दत से
    साल दो साल तलक मैं भी रहा हूँ तन्हा

    ख़्वाब तुमने जो दिखाए थे मुझे उल्फ़त में
    मैं जनाज़े के तले उनके दबा हूँ तन्हा
    Read Full
    Dipendra Singh 'Raaz'
    6 Likes
    हिज्र में अब वो रात हुई है जिसमें मुझको ख़्वाबों में
    रेल की पटरी, चाकू, रस्सी, बहती नदियाँ दिखती हैं
    Dipendra Singh 'Raaz'
    2 Likes
    दुखी रहने की आदत यूंँ बना ली है कि अब कोई
    ख़ुशी का ज़िक्र भी कर दे तो फिर तकलीफ़ होती है
    Dipendra Singh 'Raaz'
    4 Likes
    तमाम बातें जो चाहता था मैं तुमसे कहना
    वो एक काग़ज़ पे लिख के कागज़ जला दिया है
    Dipendra Singh 'Raaz'
    1 Like
    आज फ़िर आया नहीं मैसज तुम्हारा
    आज फ़िर ग़ुस्सा निकाला आइने पर
    Dipendra Singh 'Raaz'
    2 Likes
    मुहब्बत दूसरी बारी भी हो सकती है तुमसे पर
    यकीं वापस से अब तुम पर दोबारा हो नहीं सकता
    Dipendra Singh 'Raaz'
    6 Likes
    उसने कहा के याद न आना मुझे कभी
    सो मैं दुआएंँ कर रहा हूंँ मौत की मेरे
    Dipendra Singh 'Raaz'
    1 Like
    सीने से लगा लो मुझे तुम इक दफ़ा आकर
    स्वेटर से मेरी जान ये सर्दी नहीं रुकती
    Dipendra Singh 'Raaz'
    28 Likes

Top 10 of Similar Writers