Farhat Ehsaas

Top 10 of Farhat Ehsaas

    तुम्हें उस से मोहब्बत है तो हिम्मत क्यूँ नहीं करते
    किसी दिन उस के दर पे रक़्स-ए-वहशत क्यूँ नहीं करते

    इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
    मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते

    तुम्हारे दिल पे अपना नाम लिक्खा हम ने देखा है
    हमारी चीज़ फिर हम को इनायत क्यूँ नहीं करते

    मिरी दिल की तबाही की शिकायत पर कहा उस ने
    तुम अपने घर की चीज़ों की हिफ़ाज़त क्यूँ नहीं करते

    बदन बैठा है कब से कासा-ए-उम्मीद की सूरत
    सो दे कर वस्ल की ख़ैरात रुख़्सत क्यूँ नहीं करते

    क़यामत देखने के शौक़ में हम मर मिटे तुम पर
    क़यामत करने वालो अब क़यामत क्यूँ नहीं करते

    मैं अपने साथ जज़्बों की जमाअत ले के आया हूँ
    जब इतने मुक़तदी हैं तो इमामत क्यूँ नहीं करते

    तुम अपने होंठ आईने में देखो और फिर सोचो
    कि हम सिर्फ़ एक बोसे पर क़नाअ'त क्यूँ नहीं करते

    बहुत नाराज़ है वो और उसे हम से शिकायत है
    कि इस नाराज़गी की भी शिकायत क्यूँ नहीं करते

    कभी अल्लाह-मियाँ पूछेंगे तब उन को बताएँगे
    किसी को क्यूँ बताएँ हम इबादत क्यूँ नहीं करते

    मुरत्तब कर लिया है कुल्लियात-ए-ज़ख़्म अगर अपना
    तो फिर 'एहसास-जी' इस की इशाअ'त क्यूँ नहीं करते
    Read Full
    Farhat Ehsaas
    22 Likes
    वो अक़्ल-मंद कभी जोश में नहीं आता
    गले तो लगता है आग़ोश में नहीं आता
    Farhat Ehsaas
    58 Likes
    चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
    अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
    Farhat Ehsaas
    40 Likes
    किसी कली किसी गुल में किसी चमन में नहीं
    वो रंग है ही नहीं जो तिरे बदन में नहीं
    Farhat Ehsaas
    59 Likes
    कहानी ख़त्म हुई तब मुझे ख़याल आया
    तेरे सिवा भी तो किरदार थे कहानी में
    Farhat Ehsaas
    38 Likes
    इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
    अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के
    Farhat Ehsaas
    50 Likes
    वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा
    तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से मैं
    Farhat Ehsaas
    43 Likes
    कभी अल्लाह मियाँ पूछेंगे तब उनको बताएँगे
    किसी को क्यों बताएँ हम इबादत क्यों नहीं करते
    Farhat Ehsaas
    51 Likes
    ये शहर वो है कि कोई ख़ुशी तो क्या देता
    किसी ने दिल भी दुखाया नहीं बहुत दिन से
    Farhat Ehsaas
    25 Likes
    इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
    मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते
    Farhat Ehsaas
    124 Likes

Top 10 of Similar Writers