Intzar Akhtar

Top 10 of Intzar Akhtar

    इश्क़ भी अक़्ल के साथ करते हो तुम
    कैसी बेकार की बात करते हो तुम

    Intzar Akhtar
    8 Likes

    ये जो इतने रंग बिखरे हैं ज़माने में
    मुस्कुरा दो तुम अगर सब फ़ीके हो जाएँ

    Intzar Akhtar
    27 Likes

    चाँद भी जिस के आगे फीका है
    सिर्फ़ औरत ही वो सितारा है

    Intzar Akhtar
    2 Likes

    बड़े सलीक़े से उस ने मेरे दिल को तोड़ा है
    उन बातों पे भी "हाँ" कह के जिन पे "नहीं" कहना था

    Intzar Akhtar
    2 Likes

    हम ने दुनिया भर में इक को चाहा शिद्दत देखिए
    और उसने दूसरे को चाहा क़िस्मत देखिए

    Intzar Akhtar
    25 Likes

    ख़ुशी है कि मेरे दिल में ही रह रहे हो तुम
    सितम है कि तुम को ढूँढते फिर रहे हैं हम

    Intzar Akhtar
    2 Likes

    उस की ख़ामोशी ने रंग ले लिया है
    यानी अब मैं ख़ून थूकने लगा हूँ

    Intzar Akhtar
    0 Likes

    हम उस के 'ऊँ हूँ' 'तो क्या' 'नईं' पर इस लिए भी रुके हैं
    महबूब ज़िद्दी न हो तो फिर आशिक़ी बे-मज़ा है

    Intzar Akhtar
    1 Like

    तेरे होंठ हैं दो ख़ूबसूरत-तरीं मिसरे
    इजाज़त अगर हो शेर अपना बना लूँ मैं

    Intzar Akhtar
    2 Likes

    रोज़ पैसे कमा रहा हूँ अब
    प्यार इक दिन ख़रीदना है मुझे

    Intzar Akhtar
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers