जहाँ-जहाँ पे तुझे ग़ैर ने छुआ हुआ था
वहाँ-वहाँ पे मेरा जिस्म भी जला हुआ था
शिकस्त होनी थी ये मेरा पहला इश्क़ था और
वो बेवफ़ा यही करते हुए बड़ा हुआ था
फिर एक रोज़ मुझे ये पता लगा उसके
पुराने आशिक़ों के साथ भी बुरा हुआ था
पिता के कहने से लड़की ने घर बसा लिया पर
माॅं इस कहानी में लड़के के साथ क्या हुआ था
Read Full