मुँह में महँगा क़िवाम घुलता हो
    और फिर उस पे उर्दू लहजा भी
    Meem Maroof Ashraf
    2 Likes
    रास आने लगी है तन्हाई
    यानी अब हो रही है आदत सी
    Meem Maroof Ashraf
    4 Likes
    दूर जाना है अगर मुझ से तो जा सकते हो
    हाँ करो वादा कभी याद नहीं आओगे
    Meem Maroof Ashraf
    4 Likes
    ये काफ़ी है कि हम इक दूसरे पर मरते हैं 'अशरफ़'
    मोहब्बत साथ जीने का तक़ाज़ा तो नहीं करती
    Meem Maroof Ashraf
    5 Likes
    आख़िरी बार तुम से कहना है
    हम को बस तुम से ही मोहब्बत है
    Meem Maroof Ashraf
    4 Likes
    वही सब लोग 'अशरफ़' आस्तीं के साँप निकले हैं
    जिन्हें शामिल समझते थे तुम अपने ख़ैर-ख़्वाहों में
    Meem Maroof Ashraf
    3 Likes
    अब तो वो शख़्स मिरा कुछ भी नहीं लगता है
    पर ये लगता है मुझे कुछ तो मगर लगता है
    Meem Maroof Ashraf
    3 Likes
    देंगें ये अहले जुर्म को राहत
    बे कुसूरों को फाँसियाँ देंगें
    Meem Maroof Ashraf
    2 Likes
    नहीं करेगें तुझे याद एक मुद्दत तक
    करेगें याद तो फिर याद करते जाएँगे
    Meem Maroof Ashraf
    3 Likes
    इश्क़ नासूर बन गया है अब
    कुछ नहीं फ़ायदा दवा कर के
    Meem Maroof Ashraf
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers