दुनिया की नज़रों में हम तो जोकर हैं
सबको खुश रक्खें मतलब वो जोकर हैं
अपना अपना दर्द छुपाते हैं दोनों
इक वो है इक मैं हूॅं हम दो जोकर हैं
आईना रोया है उनकी बातों पर
बैठे खुद के सामने जब दो जोकर हैं
बात हमारी सुनकर पहले रोये सब
लेकिन फिर ये बोले छोड़ो, जोकर हैं
चालू है सर्कस चाहें कुछ भी कह दें
उनकी बात पे मत जाओ वो जोकर हैं
नाम छुपाकर दर्द ख़रीदो दुनिया के
कोई गर पूछे तो कह दो जोकर हैं
अपने ग़म को भूल के हम पर हँसते हो
ग़म का है एहसास हमें सो जोकर हैं
ख़त्म कहानी कर के जब तुम ही खुश हो
अपना क्या है यार अपन तो जोकर हैं
Read Full