Prince Jhankra

Top 10 of Prince Jhankra

    देखो मेरे यार नहीं चलता मुझको
    कुछ दिन वाला प्यार नहीं चलता मुझको

    तेरे साथ ख़ुशी थी हद से ज़्यादा ही
    कुछ भी हद के पार नही चलता मुझको

    Prince Jhankra
    0 Likes

    इक ऐसा चश्मा है जो धुँधला ही रहता है
    माँ की आँखों में बच्चा दुबला ही रहता है

    Prince Jhankra
    1 Like

    लोग कहाँ हैं सादे अब?
    कौन निभाए वादे अब?

    है दुनिया ये घोड़ों की
    मर जाते हैं प्यादे अब

    Prince Jhankra
    0 Likes

    उम्र लम्बी कर चुके हैं पार हम
    पर उसी से कर रहे हैं प्यार हम

    फूल ही थे मौसमों ने कर दिए
    आज सूखे और कांटेदार हम

    Prince Jhankra
    0 Likes

    तोड़ देता फ़ोन गुस्से में मगर
    वॉलपेपर पर तिरी तस्वीर है

    Prince Jhankra
    0 Likes

    तुमसे कहते जाने क्यों घबराते हैं
    अपने अंदर बेमतलब चिल्लाते है

    कितनी मजबूरी है कितने बेबस हैं
    नम्बर है पर कॉल नहीं कर पाते हैं

    Prince Jhankra
    1 Like

    झूठ कह दे ख़्वाब में तू आएगी
    इस बहाने नींद तो आ जाएगी

    Prince Jhankra
    3 Likes

    दुबारा फिर नहीं उम्मीद देना
    किसी को छोड़ दो तो छोड़ देना

    Prince Jhankra
    0 Likes

    सहरा सहरा जंगल जंगल आउंगा
    तेरे पीछे पैदल पैदल आउंगा

    तुझको इतना ज़्यादा सोचा जाता है
    तेरा पेपर हो तो अव्वल आउंगा

    Prince Jhankra
    2 Likes

    कोई दिन हम तेरे बिन भी देखेंगे
    सोचा नईं था ऐसे दिन भी देखेंगे

    लगता नईं है उससे मिलना होगा अब
    लगता नईं है अच्छे दिन भी देखेंगे

    Prince Jhankra
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers